Top 10 TV News: 'जवान' में दिखेंगे MC स्टेन, साथ आए चारू-राजीव!

टीवी की दुनिया में आज भी उथल-पुथल मची है। जहां चारू असोपा ने राजीव संग पैचअप पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं एमसी स्टेन को लेकर खबर है कि वह शाहरुख खान की 'जवान' में नजर आएंगे।

Ashna Malik

Source: Bollywoodlife.com | Mar 03, 2023

पैचअप पर चारू ने तोड़ी चुप्पी

चारू ने अपने व्लॉग में बताया कि उनका और राजीव का पैचअप नहीं हुआ है। वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और इसके अलावा एक-दूसरे से कोई उम्मीद नहीं कर रहे।

Source: Bollywoodlife.com

'कुमकुम भाग्य' में लौटेंगी सृति झा?

सृति झा को लेकर खबर थी कि मेकर्स ने 'कुमकुम भाग्य' में री-एंट्री के लिए उन्हें अप्रोच किया है। लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया।

Source: Bollywoodlife.com

'जवान' में नजर आएंगे एमसी स्टेन

एमसी स्टेन को लेकर खबर है कि वह शाहरुख खान की 'जवान' में नजर आएंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Source: Bollywoodlife.com

टीवी पर लौटेगा 'इंडियाज बेस्ट डांसर'

दो हिट सीजन के बाद तीसरा सीजन लेकर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' एंट्री करने के लिए तैयार है। शो की शुरुआत 8 अप्रैल से होने वाली है।

Source: Bollywoodlife.com

ईशा मालवीय ने खरीदी लग्जरी कार

ईशा मालवीय ने चंडीगढ़ में रहते हुए एक लग्जरी कार खरीदी है, जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है।

Source: Bollywoodlife.com

सुंबुल की पार्टी में इसलिए नहीं गए फहमान

फहमान ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह रात के 2 बजे से दोपहर 2 बजे तक शूट कर रहे थे, जिसकी वजह से वह सुंबुल की हाउसवार्मिंग पार्टी में नहीं गए।

Source: Bollywoodlife.com

अली ने जैस्मिन पर लुटाया प्यार

अली गोनी ने जैस्मिन भसीन संग फोटो शेयर कर उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए शुक्रिया कहा। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा, "तू है तो सब बेस्ट है।"

Source: Bollywoodlife.com

बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं अर्चना

अर्चना गौतम को यूजर्स ने उनके पेट के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "पेट निकल रहा है भैय्या।" वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें 'राखी सावंत 2.0 कहा।'

Source: Bollywoodlife.com

'कथा अनकही' ठुकराकर पछताए गश्मीर

गश्मीर महाजनी ने बताया कि 'कथा अनकही' ठुकराकर उन्हें पछतावा हो रहा है, क्योंकिवह अदिति देव शर्मा के साथ काम करना चाहते थे।

Source: Bollywoodlife.com

प्रियंका को नाक पर लगी चोट

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: Ads से करोड़ों कमाती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

 

अगली वेब स्टोरी देखें.