इन टॉप 6 सीरियल्स में आज होगा बवाल

टीवी की टॉप 6 सीरियल में आज बवाल होगा। एक तरफ अनुज अनुपमा पर गंभीर आरोप लगाएगा। तो वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु अक्षरा को रोकने निकल जाएगा।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Mar 13, 2023

अनुपमा

सीरियल में छोटी अनु के जाने के बाद अनुज का गुस्सा अनुपमा पर फूटेगा। अनुज अनुपमा पर आरोप लगाएगा कि उसके तीनों बच्चे ठीक हैं, इसलिए वह शांत है।

Source: Bollywoodlife.com

गुम है किसी के प्यार में

सीरियल में विनायक पाखी के खिलाफ जाएगा और सई-सवि को घर में रहने के लिए कहेगा। हालांकि, यह बात पाखी को पसंद नहीं आएगी।

Source: Bollywoodlife.com

ये रिश्ता क्या कहलाता है

कहानी में अक्षरा के लिए अभिमन्यु और अभिनव के बीच बहस होगी। इसके बाद अभि अपनी अक्षु को कसौली जाने से रोकने के लिए घर से निकल जाएगा।

Source: Bollywoodlife.com

इमली

चीनी के ड्रामे के बाद अब इमली और अर्थव शादी कर लेंगे और फिर घर में इमली का शानदार अंदाज में स्वागत होगा।

Source: Bollywoodlife.com

पांड्या स्टोर

इस सीरियल में अब चीकू को पता चल जाएगा कि धरा ने उसे गोद लिया है, जिससे उसका दिल टूट जाएगा। इसके बाद कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा।

Source: Bollywoodlife.com

फालतू

फालतू इन दिनों वेश बदलकर अयान को घर रह रही है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अयान को उस पर शक हो जाएगा। इससे फालतू खुद को बचाती दिखेगी।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: धांसू होगी लॉकअप 2 की शुरुआत, कब और कहां देख सकेंगे?

 

अगली वेब स्टोरी देखें.