टीवी इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने मा-बाप के खिलाफ जाकर शादी की है।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 23, 2022मंदिरा बेदी और राज कुशाल की शादी में भी परिवार अड़चन बना था। मंदिरा बेदी का परिवार नहीं चाहता था कि ये शादी हो।
Source: Bollywoodlife.comये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार दिव्या भटनागर ने भी अपने परिवार से बगावत करके गगन नाम के लड़के के साथ साथ सात फेरे लिए थे।
Source: Bollywoodlife.comटीवी सीरियल नागिन में नजर आ चुकीं सुधा चंद्रन ने डायरेक्टर रवि दांग से शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी मां के खिलाफ जाकर सुधा चंद्रन ने रवि दांग के साथ सात फेरे लिए।
Source: Bollywoodlife.comसचिन के तलाक की वजह से रक्षंदा खान के परिवार ने उनको रिजेक्ट कर दिया था।
Source: Bollywoodlife.comबिपाशा बसु के परिवार ने करण सिंह ग्रोवर और उनके प्यार को एक सिरे से खारिज कर दिया था।
Source: Bollywoodlife.comकश्मीरा शाह के डाइवोर्स की वजह से कृष्णा अभिषेक के परिवार ने उनके रिश्ते को नकार दिया था। हालांकि दोनों ने चोरी छिपे शादी कर ली थी।
Source: Bollywoodlife.comअर्चना पुरन सिंह और परमीत सेठी ने अपने परिवार के खिलाफ जा कर शादी रचाई थी।
Source: Bollywoodlife.comइस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी का भी नाम शामिल है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!