मॉडल और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपनी यूनिक स्टाइल की ड्रेस के लिए मशहूर हैं। उर्फी जावेद ने कई मौकों पर अपनी ड्रेस से लोगों को सबसे ज्यादा हैरान किया है।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 04, 2023उर्फी जावेद एक इवेंट के दौरान सांपनुमा ड्रेस पहने नजर आईं।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने अपनी बॉडी के ऊपरी हिस्से पर दो मोबाइल लटकाकर टॉप का काम खत्म कर दिया।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने अपनी फोटोज से अपनी नई तरह की ड्रेस बना दी।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने कैसेट की रील निकालकर उससे ड्रेस बनाकर पहन ली।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने इस पिक्चर में एक कांच को पकड़ रखा है। उन्होंने कांच पर कलर करके अपने बदन को छिपाया है।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने अपने गले में ढेर सारी जंजीर लटकाकर नए तरह का प्रयोग किया।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने एक साथ दो पैंट पहन ली। एक पैंट पहनी और दूसरी पैंट को टॉप बनाकर पहन लिया।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!