एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और इंटनेट सेंसेशन बन चुकी अदाकारा उर्फी जावेद ने बताया कि आखिर वो क्यों कम कपड़े पहनती हैं। अदाकारा इस बात का खुलासा इंस्टास्टोरी के जरिए किया। - Read Latest tv Gossip and Entertainment News on Bollywoodlife.com
Source: Bollywoodlife.com | Jan 07, 2023अदाकारा उर्फी जावेद ने आखिरकार लोगों के सवालों का जवाब दे ही दिया।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा ने हाल ही में अपने इंस्टस्टोरी पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो आखिर कम कपड़े क्यों पहनती हैं।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद अक्सर कम कपड़े पहनने की वजह से ही ट्रोल होती हैं।
Source: Bollywoodlife.comअब अदाकारा उर्फी जावेद ने आखिरकार इस सवाल का जवाब दे ही दिया है।
Source: Bollywoodlife.comदरअसल, अदाकारा उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टास्टोरी पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो स्किन एलर्जी का शिकार हैं।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो ज्यादा कपड़े पहनने पर स्किन एलर्जी का शिकार हो जाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comउर्फी जावेद ने ये तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो सर्दियों के कपड़े तो बिल्कुल नहीं पहन पाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा उर्फी जावेद की स्किन रैशेज की ये तस्वीरें देख तो उनके फैंस भी दंग रह गए हैं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा उर्फी जावेद की ये अजीब सी परेशानी क्या उनके फैशन क्वीन बनने के पीछे की बड़ी वजह है?
Source: Bollywoodlife.comअब अपने इसी फैशन सेंस की वजह से अदाकारा उर्फी जावेद इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल कर चुकी है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!