रियलिटी शो लॉक अप के पहले सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के जीतने के बाद वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। मुनव्वर फारूकी ने हाल ही अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। यहां पर देखें लव कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक...
Source: Bollywoodमनुव्वर फारूकी ने गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी के साथ खूबसूरत पोज दिया।
Source: Bollywoodमुनव्वर फारूकी कैमरे की तरफ पोज दे रहे थे तब उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें निहार रही थीं।
Source: Bollywoodमुनव्वर फारूकी और नाजिला सिताशी एक-दूसरे की आंखों में खो गए। लव कपल का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।
Source: Bollywoodमुनव्वर फारूकी अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी की खूबसूरती से अपनी नजर हटा नहीं पाए।
Source: Bollywoodमुनव्वर फारूकी ने अकेले में एक पोज दिया। इसमें उनका स्टाइल देखने वाला है।
Source: Bollywoodमुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत के पहले ओटीटी शो लॉक अप को अपने नाम किया था। उन्होंने पायल रोहतगी को दूसरे नंबर पर छोड़ा था।
Source: BollywoodThanks For Reading!